दायित्वो के निर्वहन में मिली शिथिलता, एसपी ने निचलौल में तैनात दारोगा को किया निलम्बित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : दायित्वो के निर्वहन मे शिथिलतापुलिस विभाग एक उपनिरीक्षक को मंहगी पड़ गयी। पुलिस अधीक्षक ने विवेचना में लापरवाही पर उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार दूबे निचलौल थाना में पंजीकृत मुकदमा के विवेचना के दौरान अभियोग से सम्बन्धित प्रपत्रो को विवेचना मे समाहित न करते हुए आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित कर दिया था। एसपी ने तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया तथा उप निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय जाँच शुरू कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से विभाग मे हड़कम्प मच गया है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील